वो जोत जलाये बैठे है तुम शहादत भुलाये बैठे हो। कोई भूखा लड़ रहा है तुम्हारी आजादी के लिए तुम छप्पन भोग लगाये बैठे हो। आजादी से जी तो रहे हो तुम पर आजादी की वजह भुलाये बैठे हो। कोई लड़ रहा है देश के लिए "जनाब" तुम घर में आग लगाए बैठे हो।। #15august #independentday #स्वतंत्रतादिवस