तेरी आंखों से जो छलके, वो आंसू नहीं हैं हम, हम तो वो पलक हैं तेरी आंखों का, जो हर हरकत, हर एहसास में, तेरे साथ जागते और सोते हैं।। आंखों का खेल ही अलग है, ना जाने कब किसे कायल कर दे, हर एहसास खुद में छुपाए होती है, हर खुबसूती बताए होती है, छुपाती है चाहे कितने भी दर्द, लेकिन सच्चाई चेहरे पर दिखाए होती है।। #आखें #एहसास #घायल #आंखोंकीभाषा #yqbaba #yqdidi #yqquotes #penofasoul