कैसी अखंडता भारत की.. एक खंड है वो जिसने तिल-तिल परबस मरना सीखा, एक खंड है वो जिसने मिल-जुल कर बस लड़ना सीखा एक खंड ने खंड-खंड भारत अखंड निर्माण किया, एक खंड ने विष-भूषित व्यवधानों का संधान किया एक खंड में अमर-ज्योति रण के गौरव का गान बनी, एक खंड में यह पृथ्वी लहु से लथपथ संज्ञान बनी एक खंड में घात लगाए तम प्रकाश को तोल गया, एक खंड में कोई कृति का वीर कृति से बोल गया कैसी अखंडता भारत की.. #अखंडभारत #कटाक्ष #बंटवारा #जीवन #कविता #हिंदीसत्र #alokstates #prolove