Nojoto: Largest Storytelling Platform

अर्थात काम न करना एक तरह से नकारात्मक ऊर्जा से खुद

अर्थात काम न करना एक तरह से नकारात्मक ऊर्जा से खुद को भर लेने के बराबर है, हम जब चुप-चाप बैठ जाते हैं, हाथ पर हाथ रखकर सोचने लगते हैं, तो हम रुक्क से जाते हैं, और रुके हुए लोग फिर पिछड़ने लगते हैं। हमने महसूस किया है, काम चाहे जो भी जैसा भी हो, मजबूरी वाला ही क्यों न हो, पर करते रहने से एक दिन आदत में तब्दील हो जाती है। और जितनी बड़ी मजबूरी होती काम उतना ही बड़ा करना पड़ता है, फिर साहस और अनुभव भी उतना बड़ा मिलता है।  #regularity #Dailychallenge  #Working #nojohindi #nojato #nojoquotes 

#TuneWithTone

अर्थात काम न करना एक तरह से नकारात्मक ऊर्जा से खुद को भर लेने के बराबर है, हम जब चुप-चाप बैठ जाते हैं, हाथ पर हाथ रखकर सोचने लगते हैं, तो हम रुक्क से जाते हैं, और रुके हुए लोग फिर पिछड़ने लगते हैं। हमने महसूस किया है, काम चाहे जो भी जैसा भी हो, मजबूरी वाला ही क्यों न हो, पर करते रहने से एक दिन आदत में तब्दील हो जाती है। और जितनी बड़ी मजबूरी होती काम उतना ही बड़ा करना पड़ता है, फिर साहस और अनुभव भी उतना बड़ा मिलता है। #regularity #Dailychallenge #Working #nojohindi #nojato #nojoquotes #TuneWithTone

97 Views