Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नमस्कार टीम नोजोटो आपने कैशबैक दिया , आप

White नमस्कार टीम

नोजोटो  

आपने कैशबैक दिया , आपने क्रिएटर्स को लेवल दिए जिसके हिसाब से उनके लेवल 1 वाले को 15 रुपए तक वाले के 10 शोज, लेवल 2 वाले को 100 रुपए तक वाले 20 शोज,लेवल 3 वाले को 500 रुपए तक के 30 शोज और भी इसी तरह के ऊपर के लेवल दिए । अब आपके कथन के द्वारा सारा गाइडलाइन फॉलो किया गया ।जैसे की वो अपना 10,20,30जितना भी शो मिला है उसे बुक कर रहे हैं अब चाहे वो किसी से भी बुक करवाएं, परिवार वालों से, दोस्त से, सगे संबंधी से आपको फ्रॉड का टैग लगाकर खुद ही फैसला लेने का हक नही है । आपने सामने आकर इसपर बात करना चाहिए था बजाय इसके कि आप क्रिएटर्स की मेहनत को बर्बाद कर दें । आपने सारे बिके हुए शोज के पैसे लेकर शोज एक्सपायर कर दिए और वो पैसे आप जिन्होंने टिकट खरीदे उनके गिफ्ट वॉलेट में दे रहे हो । साथ ही आपने पेड लाइव शोज के पैसे 20% से बढ़ाकर 50% कर दिया । तो सारे फैसले आप करें और भुगते क्रिएटर्स ? ये तो नही चलेगा । आपने जो किया वो फ्रॉड की श्रेणी में आता है डियर नोजोटो टीम मेंबर्स । उम्मीद है आप सब क्रिएटर्स का पैसा ईमानदारी के साथ वापस करेंगे ।

धन्यवाद
नोजोटो टीम

©꧁༒शिवम् सिंह भूमि༒꧂
  #sunset_time आप सभी से आग्रह है की इसपर नोजोटो टीम मेंबर्स को जोड़कर रिपोस्ट करें और इसको आगे बढ़ाएं ।

उम्मीद है nojoto टीम सभी क्रिएटर्स का पैसा सम्मानपूर्वक वापस करेगी ।



#froud #Nojotoearnings #fakecashback

#sunset_time आप सभी से आग्रह है की इसपर नोजोटो टीम मेंबर्स को जोड़कर रिपोस्ट करें और इसको आगे बढ़ाएं । उम्मीद है nojoto टीम सभी क्रिएटर्स का पैसा सम्मानपूर्वक वापस करेगी । #Froud #Nojotoearnings #fakecashback #SAD

3,105 Views