मैं हर दर्द से जीतकर दिखाऊंगी ये उम्मीद है ये विश्वास है-मै फिर से मुस्कुराएगी तुफान दुखों का आता जिन्दगी बिखेर के जाता है मैं फिर से नई राह बनाऊंगी ना राह दिखती ना कोई मंजिल मिली जिन्दगी में हार -दिल टुटा बार बार साथ दोस्तों ने छोड़ा मुंह अपनो ने फेरा खुशियों की चाहत में मैंने जिन्दगी को अपनी खो दिया फिर चलुंगी नयी राह मैं बनाऊंगी मैं हर दर्द से जीतकर दिखाऊंगी