Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे रक्त का बहाव थम सा गया पल भर के लिए, पहली नज


जैसे रक्त का बहाव थम सा गया पल भर के लिए,
पहली नजर की झलक, कुछ ऐसे हुई मानो, 
फूलों की पंखुड़ियों से सरकती हुई ओसांक,
पहली नजर की झलक, कुछ ऐसे हुए मानो,
जैसे इस पतझड़ दिल मे खिली हो बसंत,
पहली नजर का असर जैसे,
दिल में खिला हो प्यार का गुल,
तमन्ना हुई एक मुलाकात की,
उसके संग कुछ गुफ़्तगू करने की, 
एहसास हुआ उसके पास जाने का, 
उसकी सिर्फ एक झलक ने, 
दीवाना कर दिया उसकी खूबसूरती का, 
हुआ कुछ पहली नजर का असर, 
ऐसा जैसे जिंदगी पल भर के लिए थम सी गई। 
-Nitesh Prajapati 


 ♥️ Challenge-740 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

जैसे रक्त का बहाव थम सा गया पल भर के लिए,
पहली नजर की झलक, कुछ ऐसे हुई मानो, 
फूलों की पंखुड़ियों से सरकती हुई ओसांक,
पहली नजर की झलक, कुछ ऐसे हुए मानो,
जैसे इस पतझड़ दिल मे खिली हो बसंत,
पहली नजर का असर जैसे,
दिल में खिला हो प्यार का गुल,
तमन्ना हुई एक मुलाकात की,
उसके संग कुछ गुफ़्तगू करने की, 
एहसास हुआ उसके पास जाने का, 
उसकी सिर्फ एक झलक ने, 
दीवाना कर दिया उसकी खूबसूरती का, 
हुआ कुछ पहली नजर का असर, 
ऐसा जैसे जिंदगी पल भर के लिए थम सी गई। 
-Nitesh Prajapati 


 ♥️ Challenge-740 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।