Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी ही बार दिन में तुम्हारी Profile Pic देख कर आ

कितनी ही बार दिन में तुम्हारी Profile Pic देख कर आना होता है, 
कितनी ही बार तुमको देख, खुद को समझाना होता है ।

कितनी ही बार Keyboard पर हाथ जाकर रूक से जाते हैं,
कितनी ही बार तुम को messages लिख-लिख कर मिटाना होता है, 
कितनी ही बार बात करने को ये दिल मचलता है, 
देखो इस दिल को भी कुछ बच्चों-सा बहलाना होता है,
कितनी ही बार तुमको देख, खुद को समझाना होता है ।

बात नहीं कर सकते क्योंकि अब तुमको हम और परेशान नहीं कर सकते, 
सिर्फ अपने मन की खातिर तुम्हरा अब और नुकसान नहीं कर सकते। 
कितनी ही बार तुमको देख, खुद को समझाना होता है । #foryou #forfriend #forfriendlove #justsaying #message #hiddenfeelings #lovediaries  #justathought
कितनी ही बार दिन में तुम्हारी Profile Pic देख कर आना होता है, 
कितनी ही बार तुमको देख, खुद को समझाना होता है ।

कितनी ही बार Keyboard पर हाथ जाकर रूक से जाते हैं,
कितनी ही बार तुम को messages लिख-लिख कर मिटाना होता है, 
कितनी ही बार बात करने को ये दिल मचलता है, 
देखो इस दिल को भी कुछ बच्चों-सा बहलाना होता है,
कितनी ही बार तुमको देख, खुद को समझाना होता है ।

बात नहीं कर सकते क्योंकि अब तुमको हम और परेशान नहीं कर सकते, 
सिर्फ अपने मन की खातिर तुम्हरा अब और नुकसान नहीं कर सकते। 
कितनी ही बार तुमको देख, खुद को समझाना होता है । #foryou #forfriend #forfriendlove #justsaying #message #hiddenfeelings #lovediaries  #justathought