अपने अपने दायरे में रहना है अब हमें.... तुम ख़ुश रहो हमेशा यही दुआ है मेरी.... कोई भी कांटा न आये तुम्हारे रास्ते में... पहले कोई दायरा न था हमारी मोहब्बत में.... पर अब प्यार का भी एक दायरा बना दिया है..... जिसमें अब हम दोनों को की रहना है..... वो रोज रोज की बातें अब कभी इकट्ठे हो जाया करेंगी।।। पर..... वो पल,वो माहौल,वो तुम्हारी यादें हमेशा....इस दिल में यू ही जीवित रहेंगी।। #भावना♥ #footsteps #प्यार #yejindgi #loveyu #Believe perceptions.✍️(anshul gupta)