Nojoto: Largest Storytelling Platform

धर्म के नाम पे अपनों से तुम लड़ते हो , किसके लिए तु

धर्म के नाम पे अपनों से तुम लड़ते हो ,
किसके लिए तुम ख़ुद का खून बहाते हो ?
खुनों को खौलाने वाले कोई औऱ होते है ,
वो अपने फ़ायदे के लिए ही तुम्हें लड़ाते है ,
कभी तुम करना ख़ुद का जरूर आत्ममंथन ,
क्योँ तुम ख़ुद अपनों से ही लड़ते रहते हो ? 😶 Part :1 

【 मेरा उद्देश्य किसी के भी धार्मिक भावनाओं को ठेंस नहीं पहुँचना है ।

बस ये मेरे व्यक्तित सोंच है आपको इससे समर्थन नहीं भी हो सकता ।


हो सकता है आपकी सोंच अलग होगा तो आपको इन बातों से परहेज़ हो सकता है । 】
धर्म के नाम पे अपनों से तुम लड़ते हो ,
किसके लिए तुम ख़ुद का खून बहाते हो ?
खुनों को खौलाने वाले कोई औऱ होते है ,
वो अपने फ़ायदे के लिए ही तुम्हें लड़ाते है ,
कभी तुम करना ख़ुद का जरूर आत्ममंथन ,
क्योँ तुम ख़ुद अपनों से ही लड़ते रहते हो ? 😶 Part :1 

【 मेरा उद्देश्य किसी के भी धार्मिक भावनाओं को ठेंस नहीं पहुँचना है ।

बस ये मेरे व्यक्तित सोंच है आपको इससे समर्थन नहीं भी हो सकता ।


हो सकता है आपकी सोंच अलग होगा तो आपको इन बातों से परहेज़ हो सकता है । 】
suyash8512290706270

Suyash

New Creator