सुन लो व्यथा तुम मेरी हे कान्हा तुम तो सब जानते हो। कहके मैं अपने जी को हल्का कर लूं मन मेरा नहीं मानता है। तुम साक्षी हो मेरी हर दशा के तुम्हीं ने है मुझ को संभाला। इतना बता दो मुझे कि क्या थी मेरी गलती क्या था कसूर मेरा। किस जन्म की सजा मिली है मुझको जो मेरे संग ऐसा हुआ। तुम्हीं ने है हरदम दिया साथ मेरा तुम्हीं ने तो है मुझको संभाला। क्यों मौन थे सब सभा में वहां पर क्यों किसी ने ना कुछ कहा था। तुम्हीं अब मुझको धीरज धराओ तुम्ही दो अब मुझको सहारा। तुम ही हो आस मेरी और अब बस तुम्ही पर है विश्वास हमारा। #krishnadraupadifriendship #topic #collab #yqbaba #competition #participate Time limit till today 10:00 pm tonight No word limit You have to maintain these hashtags Kindly keep the bell icon on to get recent updates... Results will be out tomorrow along with new topic... All the best... After collaborating mention done in the comment section.