Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज़ादी के आन्दोलन के उस अविस्मरणीय योद्धा ज्वलंत दे

 आज़ादी के आन्दोलन के उस अविस्मरणीय योद्धा ज्वलंत देशप्रेम , अदम्य साहस , निर्भीक जोश , आदर्श के प्रति अटल निष्ठा , दृढ़ संकल्प शक्ति , ज्ञान की प्रगाढ़ता , सत्यान्वेषी मानसिकता , सांगठनिक दक्षता , छोटी उम्र में ही विचारों की गहराई,
  पर उनकी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अतुलनीय भूमिका और उच्च आदर्शों को याद करते हुए शत् शत् नमन ,प्रणाम करता हूँ
भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए जीवनभर संघर्ष किया और उनके साहसी व्यक्तित्व, क्रांतिकारी विचारधारा, दूर-दृष्टि तथा सटीक कार्ययोजना से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए। 
साथ ही, उनके सिद्धान्तों को अपनाएं तथा देश की एकता-अखण्डता के लिए संकल्पबद्ध होकर सर्वजन के विकास में भागीदारी निभाएं।
शहीदे आज़म भगत सिंह को क्रांतिकारी सलाम क्रांतिकारी योद्धाओ की गौरवपूर्ण यादे आज करीब -करीब विस्मृति के गर्त में डूब चुकी हैं। भगत सिंह ने कैसे देश का सपना देखा था।
 "आज़ादी का अर्थ यह नही होता कि सत्ता गोरे अंग्रेजों से काले अंग्रेजों के हाथों में आ जाये आज़ादी का असली मत dcलब होता कि सबका पेट भरने वाला किसान भूखा न सोए मकान  बनाने वाला मजदूर खुद बेघर न रहे और कपड़ा बनाने वाला बुनकर नँगा न रहे"

"अगर इस देश मे एक आदमी भी भूखा है तो हम सब अपराधी हैं क्योंकि हम भर पेट खा रहे हैं"
 आज़ादी के आन्दोलन के उस अविस्मरणीय योद्धा ज्वलंत देशप्रेम , अदम्य साहस , निर्भीक जोश , आदर्श के प्रति अटल निष्ठा , दृढ़ संकल्प शक्ति , ज्ञान की प्रगाढ़ता , सत्यान्वेषी मानसिकता , सांगठनिक दक्षता , छोटी उम्र में ही विचारों की गहराई,
  पर उनकी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अतुलनीय भूमिका और उच्च आदर्शों को याद करते हुए शत् शत् नमन ,प्रणाम करता हूँ
भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए जीवनभर संघर्ष किया और उनके साहसी व्यक्तित्व, क्रांतिकारी विचारधारा, दूर-दृष्टि तथा सटीक कार्ययोजना से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए। 
साथ ही, उनके सिद्धान्तों को अपनाएं तथा देश की एकता-अखण्डता के लिए संकल्पबद्ध होकर सर्वजन के विकास में भागीदारी निभाएं।
शहीदे आज़म भगत सिंह को क्रांतिकारी सलाम क्रांतिकारी योद्धाओ की गौरवपूर्ण यादे आज करीब -करीब विस्मृति के गर्त में डूब चुकी हैं। भगत सिंह ने कैसे देश का सपना देखा था।
 "आज़ादी का अर्थ यह नही होता कि सत्ता गोरे अंग्रेजों से काले अंग्रेजों के हाथों में आ जाये आज़ादी का असली मत dcलब होता कि सबका पेट भरने वाला किसान भूखा न सोए मकान  बनाने वाला मजदूर खुद बेघर न रहे और कपड़ा बनाने वाला बुनकर नँगा न रहे"

"अगर इस देश मे एक आदमी भी भूखा है तो हम सब अपराधी हैं क्योंकि हम भर पेट खा रहे हैं"