मोहब्बत तुझको हम खुद से भी ज्यादा करते है ना चाहेंगे किसी को इतना तुझसे वादा करते है तुम्हे आँखों मे बसायेंगे, दिल में तेरा घर बनायेंगे जन्मों जनम तक ओ सजनी तेरा साथ निभायेंगे तू ही मिलें मुझे हर जनम में यही चाहत करते है हम तेरे लिये ही इस ज़माने से अदावत करते है मोहब्बत तुझको हम खुद से भी ज्यादा करते है ना चाहेंगे किसी को इतना तुझ से वादा करते है ©Saurabh Yadav #love #lyrics #My_song #इश्क़ #गाना #Nojoto