सूरज से पहले सुबह ,खुशियों से भरी शाम है हस्ते खेलते बच्चे ,चेहरों पर मुस्कान है पीपल के पेड़ कही ,कही आम के बागान है कच्ची सड़के कही, कही हरे भरे खेत खलियान है ताज़गी भरी हवा ,सर पर खुला आसमान है दिल सबके बड़े ,भले छोटे मकान है आपस में लड़ाई झगडे ,पर बड़े छोटो का सम्मान है सादगी भरा जीवन ,ऊँचे विचार है प्यार भरा आदर ,समझते सबको इंसान है कहते है "गाँव" जिसे ,ये सब उसकी पहचान है tried to portray village life #yqdidi #villagelife #gaaon #aamkebagaan #happylife #gaaonkizindagi