Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी दुआ मेरी दुआ उन सभी के लिए... जिन्हें हमने म

मेरी दुआ  मेरी दुआ उन सभी के लिए...
जिन्हें हमने महामारी में खोया,
जिन्होंने #oxygen की कमी से
अपनों की लाशों का बोझ ढोया
जिन सफेद वर्दी धारी ने हमको ढांढस बंधाया
अपनी जान गंवा के जाने कितनों को बचाया
जो मौत के मुह से जिंदा आ गए
#plasma दान करके कितनों को जीना सिखा गए
जिन्होंने सब ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति करायी
मानवता की खातिर खुद जिम्मेदारी उठाई
जो मानवता की खातिर खुद आगे आए
जगह जगह #oxygen लंगर लगवाए
ये बड़ी घातक महामारी है
जंग अभी भी जारी है
कोई हालत से हिम्मत ना हारे
ढांढस बंधाना हम सब की जिम्मेदारी है
सतर्कता बरतना है ज़रूरी
रखनी है पूरी तैयारी, मेरी दुआ है कि, 
जल्दी अलविदा कहे कोरोना को ये दुनिया सारी। 
😷😷😷

©mysterious girl #PoetInYou
मेरी दुआ  मेरी दुआ उन सभी के लिए...
जिन्हें हमने महामारी में खोया,
जिन्होंने #oxygen की कमी से
अपनों की लाशों का बोझ ढोया
जिन सफेद वर्दी धारी ने हमको ढांढस बंधाया
अपनी जान गंवा के जाने कितनों को बचाया
जो मौत के मुह से जिंदा आ गए
#plasma दान करके कितनों को जीना सिखा गए
जिन्होंने सब ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति करायी
मानवता की खातिर खुद जिम्मेदारी उठाई
जो मानवता की खातिर खुद आगे आए
जगह जगह #oxygen लंगर लगवाए
ये बड़ी घातक महामारी है
जंग अभी भी जारी है
कोई हालत से हिम्मत ना हारे
ढांढस बंधाना हम सब की जिम्मेदारी है
सतर्कता बरतना है ज़रूरी
रखनी है पूरी तैयारी, मेरी दुआ है कि, 
जल्दी अलविदा कहे कोरोना को ये दुनिया सारी। 
😷😷😷

©mysterious girl #PoetInYou