पीछे रह गए कहीं पुरानी ज़िन्दगी में मेरी क्या दिन थे वो जब साथ चलते थे कदम सबके मिल के महकते थे खिलते थे हर दिन हम सभी लौट कर आ नहीं सकता वो वक़्त वो यार पुराने खो गए वक़्त की धुँध में कहीं सारे मेरे साथ आज ना वो दोस्त रहे, ना वो वक़्त रहा न ही वो ज़िन्दगी मेरी गुजरी उन यादों पर अब वक़्त की धूल है जमीं न ज़माना रहा न ही यार पुराने रहे मेरे अब कहीं… वो बरसों के याराने... #याराने #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi