चंद ख्वाबों के अता करके उजाले मुझको, कर दिया वक़्त ने दुनिया के हवाले मुझको, जिनको सूरज हमारी चौखट पे मिला करता था, अब वो देते है खैरात में उजाले मुझको, मै हूं कमजोर मगर इतना भी कमजोर नहीं, टूट जाए ना कहीं तोड़ने वाले मुझको, चंद ख्वाबों के।। #nojotobestline #apapoorvsufi