Nojoto: Largest Storytelling Platform

धोखा जिस महबूब को समझा अपना खासम खास जिसके लिए जाग

धोखा
जिस महबूब को समझा अपना खासम खास
जिसके लिए जागे मैंने कई रात
आँखे  भर जाती है जब भी आती है उसकी याद
सोचता हूं कमबख्त क्यो  कर दिया उसने
मुझसे विश्वास घात
दोस्त बता कर रहती थी उसके साथ
मुझे भी तो था उसपर पूरा विश्वास
पर उसने हर विश्वास पर किया आघात
मैं पागल था जो तुम्हे चाहा इतना 
खुद ब्राह्मण होकर भी नहीं देखा तुम्हारी जात
पर तुमने अपनी दिखा दी औकात 
मैं इस बात से अनभिज्ञ था कि 
तुम दे रही हो मुझे मात
तुम्हारे करतूतों का उस दिन हो गया पर्दाफाश
जब तुम्हें देखी मैंने गुजारते किसी और के बिस्तर पर रात 
जिसे खुद से ज्यादा चाहा उसी ने कर दिया मुझसे घात।।

©Kumar Pradeep #broken_heart 
#Broken💔Heart 
#धोखा_देगे_वे_भी_जो_मने 
#दगाबाज़ 

#धोखा
धोखा
जिस महबूब को समझा अपना खासम खास
जिसके लिए जागे मैंने कई रात
आँखे  भर जाती है जब भी आती है उसकी याद
सोचता हूं कमबख्त क्यो  कर दिया उसने
मुझसे विश्वास घात
दोस्त बता कर रहती थी उसके साथ
मुझे भी तो था उसपर पूरा विश्वास
पर उसने हर विश्वास पर किया आघात
मैं पागल था जो तुम्हे चाहा इतना 
खुद ब्राह्मण होकर भी नहीं देखा तुम्हारी जात
पर तुमने अपनी दिखा दी औकात 
मैं इस बात से अनभिज्ञ था कि 
तुम दे रही हो मुझे मात
तुम्हारे करतूतों का उस दिन हो गया पर्दाफाश
जब तुम्हें देखी मैंने गुजारते किसी और के बिस्तर पर रात 
जिसे खुद से ज्यादा चाहा उसी ने कर दिया मुझसे घात।।

©Kumar Pradeep #broken_heart 
#Broken💔Heart 
#धोखा_देगे_वे_भी_जो_मने 
#दगाबाज़ 

#धोखा