जब से बड़ा हुआ हूँ किसानों की कर्ज़ माफी/आत्महत्या पर होते बवाल को पढ़ता-सुनता आया हूँ कर्ज़ माफी स्वयं में एक समस्या है समाधान नहीं। क्या आपने कभी सोंचा "इस कर्ज़ माफ़ी का व्यूह 1975-76 के बाद सर्वव्याप्त क्यों हो गया?" #चकबंदी, #सिंचाई, #loan #arsh #thought। मुझे पता है नोजोटो पर कोई इसबात पर विचार नहीं करेगा, यहाँ पर "करेजवा में हूक उठेला ए राजा जी" वाले पोस्ट ज़्यादा पसंद किए जाते हैं और लोग वाह, बेमिशाल,👌👌👌 लिखकर निकल जाने वाले हैं। फिर भी यह पोस्ट कर रहा हूँ, उन चंद गिने-चुने लोगों के लिए जो खुद की आभा से बाहर निकलकर किसी के विचारों पर विचार करने का साहस व क्षमता रखते हैं। आपका दिन शुभ हो 🙏