कल जब तुम मेरी ख़ामोशियों से रुबरू होने लगे थे, कई ख़ास लोग फिर बेआबरू होने लगे थे, पर ख़ुद का पता दे के तुम कुछ ऐसे गुम हुए हो, कि ये नज़रें सब-भर तुम्हारी तलाश में भटकती हैं, और थक हार के बेबसी के शोर में सिमट जाती हैं... यूँ ही एक बार फिर से किसी के जज़्बात गुमराह हुए हैं, एक बार फिर से किसी के ख़यालात तबाह हुए हैं । #noloveanymore #yqbaba #yqdidi #yourquote💔 #yqhindi