गीत :- ना खेलूं मैं होली नमस्कार दोस्तों। 🙏🏻 हम सबको कब से होली का इंतजार था और अब होली बस आने को ही है। इस साल कितने ही नवविवाहित जोड़ों की पहली होली है। ❤️ पर कुछ नव विवाहित ऐसे भी है जो एक दूसरे से दूर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए *टीम रंगोली* की तरफ़ से पेश है हमारा ये गीत जो दर्शाता है एक नव विवाहित महिला को जो होली के दिन अपने पति के इंतजार में है। पतिदेव जो है अपने देश की रक्षा के लिए पत्नी को छोड़ भारत मां के साथ व्यस्त है। 😪 तो पेश है एक पत्नी का पति के लिए शिकायत भरा गीत, होली खेलने पर गाने सब गाते है पर सबसे पहली बार होली ना खेलने पर एक गीत। ❤️ ---------------------------------------------------- शीर्षक :- ।। ना खेलूं मैं होली ।