तुमने किया हमारी चाहत को कुबूल, हमारे क़ल्ब को राहत मिल गई ऐसा लगा जैसे किसी भटके राही को, खुशियों भरी मंज़िल मिल गई ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "क़ल्ब" "qalb" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दिल, हृदय एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है heart. अब तक आप अपनी रचनाओं में दिल या हृदय शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द क़ल्ब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तू और ग़म-ए-उल्फ़त 'जज़्बी' मुझ को तो यकीं आए न कभी जिस क़ल्ब पे टूटे हों पत्थर उस क़ल्ब में नश्तर टूट गए