शिक्षक दिवस के अवसर पर मेरे सभी प्यारे शिक्षकों का तह-ए-दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमें जिंदगी के टेडे-मेड़े रास्तों में से एक सही रास्ता चुनने का तर्क दिया.. जब कोई कष्टदायी समय आए तो उससे किस तरह उभरें, ये सहनशक्ति प्रदान की.. जब मंजिल के रास्ते में अंधकार छाया हो, तो अपने आत्मविश्वास की किरण को दिल में जगाए रखने का संयम प्रदान किया... सदैव हमारा मार्गदर्शन करके, एक मार्गदर्शक की भूमिका सच्चे मन से अदा की... Happy Teacher's Day #dkpatelpoetry