Nojoto: Largest Storytelling Platform

उड़ने दीजिये, उन्हें स्वतंत्र आसमान में, मत रखिये,

उड़ने दीजिये,
उन्हें स्वतंत्र आसमान में,
मत रखिये,
उनके नाजुक कंधो पे,
अपनी अपेक्षाओं का बोझ,
उन्हें खुल कर,
जीने दीजिये,
न बोईये उनके अंदर,
नफ़रत के बीज,
वो प्रेम की ही,
भाषा समझते है,
वो बच्चे है,
उन्हें थोड़ा शोर करने दीजिए,
आगे बढ़ने का हौसला देते रहिये,
वो बच्चे है,
उन्हें बच्चा ही रहने दीजिये..... #Happychildren'sday2k19
उड़ने दीजिये,
उन्हें स्वतंत्र आसमान में,
मत रखिये,
उनके नाजुक कंधो पे,
अपनी अपेक्षाओं का बोझ,
उन्हें खुल कर,
जीने दीजिये,
न बोईये उनके अंदर,
नफ़रत के बीज,
वो प्रेम की ही,
भाषा समझते है,
वो बच्चे है,
उन्हें थोड़ा शोर करने दीजिए,
आगे बढ़ने का हौसला देते रहिये,
वो बच्चे है,
उन्हें बच्चा ही रहने दीजिये..... #Happychildren'sday2k19