आपके अस्तित्व से, जब किसी का, अस्तित्व बनता है, आपका अस्तित्व, कभी नहीं मिटता है, यही जीवन की संपन्नता है 🙏🙏 ऐसा नहीं.... उसे प्रेम नहीं.....!❣️ प्रेम सदैव है ! पर वह मर्यादित है उसकी परिस्थितियों की तरह....!