" कभी किसी को समझने में जिंदगी निकल जाती है, तो कभी यह लगता है कि हम हर रोज इनसे बात करें ताकि इन्हें समझ सके, बहुत बार यह लगता है कि थोड़ा वक्त देते हैं फिर समझ पाएंगे,बस इस समझ की ही उलझन में खोए रहते हैं और खुद को भूल जाते हैं, जिसको समझना सबसे ज्यादा जरूरी है, बाकी सब अपने आप ही ठीक हो जाएगा " #yourquotebaba #ypurquotes #yqdidi #yqbaba #restzone #astheticthoughts #learninglife