Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी में सब कुछ हासिल करने की इच्छा किसकी नहीं ह

ज़िंदगी में सब कुछ हासिल करने की इच्छा किसकी नहीं होती, सबसे आगे रहने की इच्छा किसकी नहीं होती, पैसे कौन नहीं कमाना चाहता, नाम किसको अच्छा नहीं लगता लेकिन आज मैं चाहता हूँ आप का नाम सबसे लास्ट में हो उस लिस्ट में जिस लिस्ट का नाम है ”हार मानने वाले लोग ”

अगर आज मैं सौ बंदो से कहु की कल से रोज़ सुबह 7 बजे उठना है और वो सौ के सौ बंदे अभी मान भी जाये.. तो कल सुबह पता है क्या होगा सौ में से सिर्फ 80 लोग ही उठेंगे, परसो क्या होगा 80 में से सिर्फ 50 लोग ही उठेंगे, तीसरे दिन क्या होगा 50 में से सिर्फ 20 लोग ही उठेंगे, चौथे दिन सिर्फ 10 लोग ही उठेंगे, पाचवे दिन 5 उठेंगे, छटे दिन 2 उठेंगे,

©Dashanand Ravan
  #savere uthne ke fayde

#Savere uthne ke fayde #जानकारी

21,638 Views