#औसत लेखन कई लोग औसत बातें लिखते है कुछ लोग आसमान को अम्बर, पुष्कर, फलक लिखते कठिन शब्द जो सामान्य बोलचाल की भाषा में नहीं इस्तेमाल होते ओर अगर उसका इस्तेमाल लेखन में होगा तो नो डाउट रचना बड़ी लगेगी जिसको अर्थ ना पता हो वो भारी शब्द पढ़ कर सोचेगा कुछ तो अच्छा ही लिखा गया होगा... सामान्य लिखो ताकि सिर्फ बड़े शब्दों से मत सराहे जाओ.. लोगों से जल्दी जुड़ना है तो औसत लेखन ही कारगर साबित होगी.. हमें शब्दों की विकिपीडिया तो नहीं पढ़ना है ना.. ©Mallika #Glow