ऐ ज़िन्दगी, मैं थक गया हूं; ज़रा आराम तो करने दे। कहीं ना सही, तो कम से कम मेरे बिस्तर पर; मुझे चैन की सांस लेने दे। लोग तो कुछ भी कहते हैं, कम से कम तू ही मुझे समझ ले। गर हो तेरे पास कोई जगह, तो मुझे उम्र भर की नींद सुला दे। ऐ ज़िन्दगी, मैं थक गया हूं; ज़रा आराम तो करने दे!!!!! ©Shukla #Rishi_kumar #singlesoul #EndlessWords__Mr #lost Rajput writes Roshni Bano