Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी पेहली उड़ान है, जो मेरे सपनो तक मुझे लेकर चले

मेरी पेहली उड़ान है, जो  मेरे सपनो तक मुझे लेकर चलेगी 
अब  उठा ही ली है ये कलम,  तो कुछ अच्छा लिखने पर थमेगी 
कोरा कागज आसमान है मेरा, और मेरी सोच मेरा हौसला बनेगी 
कल्पनाओ और अनुभवों से मुझे अब, अधूरी सी एक मंजिल मिलेगी 
मेरे विचार मेरे पँख है, तो अब कलम मेरा हमसफ़र बनेगी 
जिस परिवेश में मै पली बड़ी हूँ, हर जगह उसकी झलक मिलेगी 
सब के सहयोग और स्नेह के कारण,अब किस्मत भी मेरा सहयोग करेंगी 
मेरे सपनो पर मेरे अपनों का भरोसा है, तो कामयाबी भी जल्दी मिलेगी #mountainday
#dream
मेरी पेहली उड़ान है, जो  मेरे सपनो तक मुझे लेकर चलेगी 
अब  उठा ही ली है ये कलम,  तो कुछ अच्छा लिखने पर थमेगी 
कोरा कागज आसमान है मेरा, और मेरी सोच मेरा हौसला बनेगी 
कल्पनाओ और अनुभवों से मुझे अब, अधूरी सी एक मंजिल मिलेगी 
मेरे विचार मेरे पँख है, तो अब कलम मेरा हमसफ़र बनेगी 
जिस परिवेश में मै पली बड़ी हूँ, हर जगह उसकी झलक मिलेगी 
सब के सहयोग और स्नेह के कारण,अब किस्मत भी मेरा सहयोग करेंगी 
मेरे सपनो पर मेरे अपनों का भरोसा है, तो कामयाबी भी जल्दी मिलेगी #mountainday
#dream
alpnasharma8040

Alpna Sharma

New Creator