वो दिन भी आएगा जब ये दिल तुम्हें भूल जाएगा हर वक्त ख्वाइश थी जिस दिल को तेरा हो जाने का अब उस दिल में तेरा ख्याल भी नहीं आएगा अभी ज़ख्म नए है बेशक ये मुझे तड़पाएगा पर वक्त के साथ ये तन्हा रहना सीख जायेगा लेते थे ये लफ्ज़ हर वक्त तुम्हारा नाम पर एक, वो दिन भी आएगा ... जब इन लबों पे गलती से भी तुम्हारा नाम नहीं आएगा ये दिल तुम्हें भूल जाएगा 💔💔💔💔 ये दिल तुम्हें भूल जाएगा 💔💔💔💔 ©ROHIT वो दिन भी आएगा💯 …….#•® #WalkingInWoods