पापा के प्यार ने ,पापा की मार ने हमें बहुत सिखाया पापा की फटकार ने, हमेें आदर करना सिखाया पापा के शिष्टाचार ने। माना थोड़ी पीड़ा होती है पापा की मार से। जिंदगी बिगड़ जाती है मातु-पिता के दुलार से। सब कहते हैं मातु-पिता अच्छे होते दुलार करने वाले, मैं कहता हूँ जिंदगी संवर जाती है बापू के फटकार से। डरता नही हूँ तीर तलवार से डर लगता है तो बस पापा के फटकार से। #NojotoQuote पापा की फटकार प्यार व मार हमारे जीवन के लिए औषधि है।