Nojoto: Largest Storytelling Platform

तीन अंजाने एक ठिकाने सबसे अनूठी बात है तीनों लाज़व

तीन अंजाने एक ठिकाने
सबसे अनूठी बात है
तीनों लाज़वाब है।
बेफिक्रे, मस्त और जबरदस्त।
साथ डोलते मदमस्त।
घड़ी में जैसे ही बजते चार
तीनों घर से होती फरार।
जिम पहुंच करती वर्ज़िश।
कभी नही मन में साजिश।
पांच बजते लगाते ठहाके
पहुंच घर चाय की चुस्की लगा
करती है दिल खोल बाते।
पतियों को होने लगी टेंशन
जिम करते या लेते चाय नाश्ते
से वेट का एक्सटेंशन।
लेकिन तीनों खास है
प्रियंका, ज्योति और 
अर्चना साथ साथ है।

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
  #ठहाके