वक्त ~~~~~~~ तुम्हारा जाना यूं तोड़ गया है , जो सोचा ना था कभी वो हो गया है। पथरा गई है आंखें,सूखे हैं आंसू वो अक्स कहीं नहीं नज़र आता है।। बहुत याद आते हैं वो पल , जिनमें साथ तुम्हारा था ,वो पल एक अफसाना है।। आहट से भी आहत हैं, जाने क्यों ये हलचल है , वो मंजर याद आए , तो रोम रोम कांप जाता है ।। शब्दों में व्यथा कह ना पाऊं ,कहे बिन रह ना पाऊं , ये वक्त आज क्या –क्या दिखा गया है!! ©manju Ahirwar #vaqt #वक्त #nojoto #nojotopoetry #manjuahirwar #life #baarish