मेरे जीवन से जुड़ा सच्चा वाक्या।
टमाटर 🍅
मेरा एक दोस्त था जिसका नाम(छेड़) टमाटर था। जब वो आठवी में था तो मैं छठी मे था।
वो उन दिनो साइकिल पर आता था। और साईकिल भी बहुत कम लोगों के पास हुआ करती थी।
रिजल्ट आया मैं पास हो गया और टमाटर फेल हो गया। यानी मैं अब सांतवी में टमाटर वही आठवी में।
टमाटर अब स्कूटर में आने लग गया था।
फिर ऐसे ही एक दिन सातवीं का भी रिजल्ट आया। मैं पास हो गया, टमाटर फिर फेल हो गया। यानी मैं भी आंठवी में टमाटर भी आठवीं में।
अब टमाटर मोटर साईकिल पर आता है।