तेली का तेल जले मशालची का दिल जले ऐसा इसलिए होवे क्योंकि मन में ईर्ष्या द्वेष रहे अपने ख़ुद कुछ ना कर पाना दूसरों को देख खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे चरितार्थ करना ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_470 👉 तेली का तेल जले मशालची का दिल जले लोकोक्ति का अर्थ - किसी व्यक्ति के द्वारा खर्च करने पर दूसरे व्यक्ति का ईर्ष्या करना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।