बचपन और भूत : छत्तीसगढ़ में तरह तरह के भूतों की कहानियां मशहूर हैं. मटिया भूत: बच्चों के आकार का यह भूत तालाब के आसपास पाया जाता है. झीतरी भूत: यह चेचक जैसी बीमारियों से मरे लोगों का भूत होता है. मुहा भूत: इस भूत की आवाज़ का जवाब देने पर यह ज़िंदा आदमी को पकड़ लेता है. रक्सा भूत: यह बड़े आकार का राक्षसों जैसा नज़र आने वाला भूत है. दंतखिसोर भूत: इस भूत के बड़े-बड़े दांत होते हैं.