◆एक फ़ौजी बेटे को बहादुर माँ का संदेश◆ सरहद की हद पार करके दुश्मनों को खदेड़ना है, ये लो दो टूक संदेश तेरी माँ ने तुझे भेजा है, तू कायर नही है वतन पर मिटने के लिए ही बना है, गर्व है तुझपे मैंने सच मे एक शेर जना है। डट कर रहना मेरे सपूत चाहे आये आंधी लाख तूफान; कदम मत करना पीछे एक भी ,चाहे चले बंदूक या होजाये नदी उफान; रह लूँगी मैं तेरे चित्रपटल को निहारकर, हाँ! तुझे भूल कर, तुझे याद कर। #फ़ौजी#माँ#संदेश#सरहद#हिंदी#YQbaba#YQdidi#mothertongue_verse