"लेकिन क्यों" जिंदगी में उसने कितना भी क्यों ना किया हो, लेकिन क्यों उसकी गलतियां ही याद रखते हैं। कितने भी हसीन पल क्यों ना बिताये हों उसके साथ, लेकिन क्यों कुछ दर्द भरे पल ही याद रखते हैं। सबको तो लेकर साथ नहीं चल सकते हैं, लेकिन क्यों जिसने साथ चलने से मना कर दिया उसे ही याद करते हैं। हर किसी को माफ़ करना सीखा हैं हमने, लेकिन क्यों उसे भी माफ़ कर दिल को साफ नही करते हैं। #nojoto #lekinkyu #quotes