मैं युवराज मोदनवाल अपने से सभी बड़ो,ओर श्री मान मोदी जी को मेरा नमस्कार। मै इस देश मे होने वाले सारे गलत कामो को रोकना चाहता हूँ। तो मेरी यह सोच है कि क्यों न अमीर और गरीब को एक नजरिये से देखा जाय,जैसे कि आमतौर पर गरीब क्यो होते है?इस लिए नही की उनके पास पैसा नही है,बल्कि इस लिए की उनके पास पावर नही है।अपनी अच्छाई साबित करने की। ये देश 1947 मे नही आजाद हुआ ये देश असज भी गुलाम है।कल अंग्रेज हमे मरते थे,आज अमीर हमे मारते है।तो मौ अपने देश के लोगो से ओर मोदी जी से आग्रह करता हु की,अमीरो के लिए एक पावर ड्रेस का निर्माण किया जाय।जौसे पुलिस कि वर्दी होती है जिसे पहन कर आम आदमी पुलिस की पावर पा जाता है उसी प्रकार एक गरीब को प यम सपोर्टेड पावर ड्रेस को पहनाने से उसके अंदर सामान्यता का अपनी आजादी का पावर आ जायेगा।तो जब अमीर एक गरीब को लूटने की को सीस करेगा तो गरीब न ही रोएगा न ही किसी से मदद मगेंगा तब वो खुद ही अपने लुटेरो को दंडित करेगा।ओर यही होगी भारत की सच्ची आजादी। यह बात याद रखिये की भारत आज भी गुलाम है