!! आज़ाद कश्मीर !! आओ बच्चों हम चलते हैं, घाटी हिन्दुस्तान की कश्मीर में लहरें झण्डा अब तो हिन्दुस्तान की वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ शेर दिल कि सुनों कहानी सिने में ! कफ़न है उसके नाम की, दुश्मनों के बीच खड़ा हैं वो बेटा भारत माँ की.......... वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ छोटे-छोटे क़दमों से जाएँ , स्वर्ग ज़मी हिन्दुस्तान की शान है तू , अभिमान है तू पहचान है हिन्दुस्तान की लहराएँगा कश्मीर में अपना झण्डा हिन्दुस्तान की वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ सुर्य पुत्र का गढ़ जहां हो, वहाँ झण्डा हिन्दुस्तान की नन्हें-मुन्हें बच्चों से ही पहचान हैं हिन्दुस्तान की सुर्य देव के गढ़ में हो पहला झण्डा हिन्दुस्तान की जन-मन-गण की हम गीत हैं गाते , हाथ में झण्डा हिन्दुस्तान की वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ नन्हें-मुन्हें प्यारे बच्चों, चलो ! आओ कदम मिला के जन-गण-मन की हम गीत हैं गाते, हाथ में झण्डा हिन्दुस्तान के कश्मीर से कन्याकुमारी सब हैं हिन्दुस्तान के लालकिले से लालचौक तक फहरे झण्डा हिन्दुस्तान के वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ सत्तर सालों से जहाँ पर अब-तक जलते आएँ हैं आज वहाँ पर माँ भारती ख़ुद ही चल कर आएँ हैं केसरियां बल वाले ......... ओ केसरियां बल वाले हैं , स्वेत रंग सच्चाले ओ स्वेत रंग सच्चाले हैं हरा रंग हैं जो हमारी धरती के रखवाले हैं चक्र हमारा देखो- फिर से घुमने वाले हैं............ वन्दे मातरम् ________वन्दे मातरम् _________ Written By:- Nivash Kumar Singh आज़ाद कश्मीर