Nojoto: Largest Storytelling Platform

       !!   आज़ाद कश्मीर     !! आओ बच्चों  हम चलते

        !!   आज़ाद कश्मीर     !!
आओ बच्चों  हम चलते हैं, घाटी हिन्दुस्तान की
कश्मीर में लहरें झण्डा अब तो हिन्दुस्तान की
 वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
शेर दिल कि  सुनों कहानी  सिने में ! कफ़न  है उसके नाम की,
दुश्मनों के बीच खड़ा हैं वो बेटा भारत माँ की..........
 वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
छोटे-छोटे  क़दमों से जाएँ , स्वर्ग ज़मी हिन्दुस्तान की 
शान है तू , अभिमान है तू पहचान है हिन्दुस्तान की
लहराएँगा कश्मीर में अपना झण्डा हिन्दुस्तान की
 वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
सुर्य पुत्र का गढ़ जहां हो, वहाँ  झण्डा  हिन्दुस्तान की
नन्हें-मुन्हें बच्चों से ही पहचान हैं हिन्दुस्तान की
सुर्य देव के गढ़ में हो पहला झण्डा हिन्दुस्तान की
जन-मन-गण की हम गीत हैं गाते , हाथ में झण्डा हिन्दुस्तान की
वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
नन्हें-मुन्हें प्यारे बच्चों, चलो !  आओ कदम मिला के
जन-गण-मन की हम गीत हैं गाते, हाथ में झण्डा हिन्दुस्तान के
कश्मीर से कन्याकुमारी सब हैं हिन्दुस्तान के
लालकिले से लालचौक तक फहरे झण्डा हिन्दुस्तान के
 वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
सत्तर सालों से जहाँ पर अब-तक जलते आएँ हैं
आज वहाँ पर माँ भारती ख़ुद ही चल कर आएँ हैं
केसरियां बल वाले ......... ओ केसरियां बल वाले हैं ,
स्वेत रंग सच्चाले ओ स्वेत रंग सच्चाले हैं
हरा रंग हैं जो हमारी धरती के रखवाले हैं 
चक्र हमारा देखो- फिर से घुमने वाले हैं............
वन्दे मातरम् ________वन्दे मातरम्  _________

          Written By:-  Nivash Kumar Singh  आज़ाद कश्मीर
        !!   आज़ाद कश्मीर     !!
आओ बच्चों  हम चलते हैं, घाटी हिन्दुस्तान की
कश्मीर में लहरें झण्डा अब तो हिन्दुस्तान की
 वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
शेर दिल कि  सुनों कहानी  सिने में ! कफ़न  है उसके नाम की,
दुश्मनों के बीच खड़ा हैं वो बेटा भारत माँ की..........
 वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
छोटे-छोटे  क़दमों से जाएँ , स्वर्ग ज़मी हिन्दुस्तान की 
शान है तू , अभिमान है तू पहचान है हिन्दुस्तान की
लहराएँगा कश्मीर में अपना झण्डा हिन्दुस्तान की
 वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
सुर्य पुत्र का गढ़ जहां हो, वहाँ  झण्डा  हिन्दुस्तान की
नन्हें-मुन्हें बच्चों से ही पहचान हैं हिन्दुस्तान की
सुर्य देव के गढ़ में हो पहला झण्डा हिन्दुस्तान की
जन-मन-गण की हम गीत हैं गाते , हाथ में झण्डा हिन्दुस्तान की
वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
नन्हें-मुन्हें प्यारे बच्चों, चलो !  आओ कदम मिला के
जन-गण-मन की हम गीत हैं गाते, हाथ में झण्डा हिन्दुस्तान के
कश्मीर से कन्याकुमारी सब हैं हिन्दुस्तान के
लालकिले से लालचौक तक फहरे झण्डा हिन्दुस्तान के
 वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________
सत्तर सालों से जहाँ पर अब-तक जलते आएँ हैं
आज वहाँ पर माँ भारती ख़ुद ही चल कर आएँ हैं
केसरियां बल वाले ......... ओ केसरियां बल वाले हैं ,
स्वेत रंग सच्चाले ओ स्वेत रंग सच्चाले हैं
हरा रंग हैं जो हमारी धरती के रखवाले हैं 
चक्र हमारा देखो- फिर से घुमने वाले हैं............
वन्दे मातरम् ________वन्दे मातरम्  _________

          Written By:-  Nivash Kumar Singh  आज़ाद कश्मीर