#MessageOfTheDay बादलों की ओट से सूरज निकल आयेगा, थोड़ा धीर धर मानव सही समय आयेगा, विपरीत परिस्थितियों में कभी ना हो उदास, नेकी की राह चल रब भी मदद को आयेगा, क्यों रोता हैं जीवन कैसा समय कैसा आयेगा, मेहनत और लगन से ये वक्त बदल जायेगा, चार लोग क्या कहेंगे ये सोचना जब छोड़ पायेगा, एक दिन सब को हर प्रश्न का जवाब मिल जायेगा, किसी के कहने से क्यों व्यर्थ में अपनी हस्ती हैं मिटाता, तेरे सिवा कोई तेरी जिदंगी का कर्णधार नहीं बन पायेगा। ©Priya Gour हमारे सिवा कोई हमारी जिंदगी का कर्णधार नहीं बन सकता...💫✨ #Messageoftheday #12june 7:53 #कर्णधार