My dear poem मेरे दिल की हर बात को बयां करने का ज़रिया हो तुम जो घटना-दुर्घटना ज़हन में मेरे आती है बस वही अल्फाज़ो में लिखने ज़रिया हो तुम जो बात ज़ुबा से बोल ना पाती हूँ इन कागज के पन्नों पर उकेरने का ज़रिया हो तुम खुद को दुनिया के सामने पेश करने का ज़रिया हो तुम मेरे सुख-दुःख के साथी हो तुम मेरी पहचान का कारण हो तुम #poem #quotes #hearttouching #lovepoem #nojotohindi #nojotoshayri #thoughts #identification #poetry #hindipoem