इत्तु सा पैग़ाम बेटियों के नाम। #nojoto #beti #supergirl #kalakaksh सोच बदलो कमजोर बेटी नहीं बेटा हैं, जो ख़ुद को संभाल नहीं पाता। हर वक़्त हर जगह मैंने सुना बेटियाँ कमज़ोर हैं पर इनको कमजोर बनाया किसने? तुम सब ने। अपने बेटों को पूरी आज़ादी, जिम जाने की परमिशन देते हो। कभी बेटियों को जिम जाने दिया हैं ,कोई ग़लत बोलने की हिम्मत नहीं करेगा।