भारत माता की जय हो! तरेरी आँख जो अपनी, झुकाया चीन को हमने, अकल आयी ठिकाने पे, उड़ाई नींद जो हमने। मिली पहचान आतंकी, उसी अज़हर मसूदी को- यही औकात है उसकी, बताया चीन को हमने।। हमारी धाक है कितनी, दिखाया विश्व को हमने, नया भारत खड़ा ऊँचा, झुकाया विश्व को हमने। नहीं डरता नया भारत, नहीं झुकता नया भारत- चटायी धूल दुश्मन को, दिखाया विश्व को हमने।। ©पंकज प्रियम भारत माता की जय