अक्षरों की बना सीढ़ियाँ गुरु चढ़ाता है शिष्यों को सफलता की मंजिल पर सीढ़ी-दर-सीढ़ी बढ़ाता है ज्ञान लौ जलाकर ज्ञान की दूर करता है रात से भी काला अज्ञान अंतर का गुरु के लिए नहीं कोई उपमा नहीं कोई गुरु से बढ़कर महिमा गुरु को जानने के लिए सच्चे शिष्य बन जाओ। #गुरु #गुरुशिष्य #ज्ञान #ज्ञानकाआधार #glal #yqdidi #restzone #rzलेखकसमूह