देखा था तुझे एक दिन लहंगा महंगा में ही क्या खूब लहराया तिरंगा दिमाग में ही अपनी जिद पर अड़ा ये मौसम बरसने को तेरी हर अदाओ पर सुलगा ये आग रसोई में ही फूल कम और तुम्हारे जिस्म पर इत्र ज्यादा महकती है पहले फूल मुरझा फिर उगा तुझे देखा बाग में ही जिस तरह वो नहाए फिर वो पानी भी सूखने को तैयार नही फिर सारे तालाब और गंगा बेचैन हो दूर कहीं।। #pnphhhday02 #pnpshringarras #pnphindihaihum #yqbaba #yqdidi #yqhindi #pennpopcorn #collabwithpnp