ये खुदा.................... जब भी मैं ख़ुद को आईने में देखती हूं, तो दिल से एक ही बात निकलती है।। जग घुमया..... थारे जैसा ना कोई, ना वो हँसना रूमानी कहीं, ना वो खुशबू सुहानी कही, ना वो रंगली अदायें कही, ना वो प्यारी से नादानी कही, जैसी तू है वैसी रहना.... जग घुमया..... थारे जैसा ना कोई।। #khud_se_mulakaat , #khud_ki_pehchan , #jaisi_tu_hai_waisi_rehna , #jag_ghumyega_mujh_jaisa_na_koi, #selfluv , #mirrortalk ,