सोचता हूं छोड़ दू उनसे मुहब्बत करना ... और वो सामने आती है ❤️ मुस्कुराती है , और मुहब्बत और बढ़ा जाती है ! सोचता हूं चला जाऊ कही दूर उनसे ... फिर वो आती है ❤️ अपना जादू चलाती है , और #plan #cancel करा जाती है ! सोचता हूं अब से पढ़ने में मन लगाना है ... और वो फिर आती है ❤️ ढ़ाई अक्षर प्रेम का पढ़ाती है , और #result का सत्यानास करा जाती है ! मैं बस सोचता ही रह गया , कुछ कर न पाया , उनसे मुहब्बत है हमे ❤️ पर कभी कह न पाया ! || Krishna || #Messedmoon #Nojoto #Shayari #Love #Share #Enjoy .... सोचता हूं 🤔