Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं सर्द हवाओं सा, और खूबसूरत एहसास हो तुम... मैं

मैं सर्द हवाओं सा,
और खूबसूरत एहसास हो तुम...
मैं खुद से भी दूर हूँ,
और मेरे दिल के पास हो तुम...
मैं सूखे हलक सा,
और रुह की प्यास हो तुम...
मैं नींद को तरसती आॅँख सा,
और एक खूबसूरत ख्वाब हो तुम...
मैं खुद से भी बेखबर सी.
और सांसों के साथ चलती याद हो तुम..
मैं एक गुजरा हुआ कल हूँ.
और मेरा आज, कल और अनन्त हो सिर्फ तुम, सिर्फ तुम.... #मेर जीवन साथी
मैं सर्द हवाओं सा,
और खूबसूरत एहसास हो तुम...
मैं खुद से भी दूर हूँ,
और मेरे दिल के पास हो तुम...
मैं सूखे हलक सा,
और रुह की प्यास हो तुम...
मैं नींद को तरसती आॅँख सा,
और एक खूबसूरत ख्वाब हो तुम...
मैं खुद से भी बेखबर सी.
और सांसों के साथ चलती याद हो तुम..
मैं एक गुजरा हुआ कल हूँ.
और मेरा आज, कल और अनन्त हो सिर्फ तुम, सिर्फ तुम.... #मेर जीवन साथी